नई दिल्ली:-
केंद्रीय बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. सुबह 11 बजे ही वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण शुरू होगा. बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी के बीच होगा. फिर, सत्र के दूसरे भाग के शुरू होने तक लगभग एक महीने का अवकाश होगा. इसके बाद बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च को शुरू होगा, जोकि 8 अप्रैल तक चलेगा. आम बजट में नागरिकों को क्या मिलेगा इसकी दरकार नहीं बल्कि देश को क्या हासिल होगा, इस ओर जनता की निगाहें है. ख़ास बात यह है कि यह बजट राजनीति से अलग है. इसमें मोदी के भारत की झलक नज़र आएगी. यही नहीं देश के नागरिक कांग्रेस के राज और मोदी के काज से रूबरू होंगे. कोरोना काल का यह बजट देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा, ऐसा राजनीति के जानकार कहते है.

आज 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है। कोरोना काल में दूसरी बार है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। पिछली बार की तरह इस बार भी बजट पेपरलेस फॉर्म में होगा। हालांकि, इस बार पारंपरिक हलवा सेरेमनी का कार्यक्रम नहीं हुआ है। बता दें कि हर साल बजट की फाइनल प्रक्रिया शुरू करने से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन होता था, जो इस बार नहीं हो सका है।सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए हलवा सेरेमनी रस्म नहीं की गई है। इसके बजाय कोर कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिठाई दे दी गई है।

ये वो कर्मचारी हैं जो बजट के बनाने की प्रक्रिया में शामिल रहते हैं। परम्परानुसार इन्हें एक तरह से नजरबंद रखा जाता है। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश करने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के संपर्क में आते हैं। इसका मकसद बजट को गोपनीय रखना होता है। सालों पुरानी यह परम्परा आज भी कायम है। बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पहली बार कागज रहित रूप में दिया गया था। यह इस साल भी जारी है। सांसदों और आम जनता द्वारा बजट दस्तावेजों की परेशानी मुक्त पहुंच के लिए एक ‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप’ भी लॉन्च किया गया था। पिछले साल की तरह इस बार भी ऐप पर बजट के दस्तावेज मौजूद रहेंगे। यह मोबाइल ऐप द्विभाषी अंग्रेजी और हिंदी में है। एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर यह उपलब्ध है।
