संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. आज, लोकसभा में रेल मंत्रालय पर चर्चा के दौरान खूब हंगामा हुआ. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई ट्रेनों, जनरल डिब्बों और यात्री सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां सदन के सामने रखीं. इस दौरान, विपक्ष खासतौर से कांग्रेस के सांसदों ने ‘रेल मंत्री गो बैक’ और ‘रेल मंत्री हाय हाय’ के नारे लगाए. वैष्णव ने पलटवार करते हुए पूछा, ‘क्या वो उन 2 करोड़ लोगों के दिलों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जो हर दिन रेल से यात्रा करते हैं?’
लोकसभा में जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसों पर बोलना शुरू किया तो विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. वैष्णव ने यूपीए सरकार से तुलना करने हुए कहा कि मोदी सरकार में ट्रेन हादसों की संख्या में अभूतपूर्व कमी आई है. कांग्रेस के सदस्यों ने नारेबाजी की तो रेल मंत्री का पारा चढ़ गया.
उन्होंने कहा, ‘अध्यक्ष जी, जो इस तरह से बोल रहे हैं, उनको पूछिए कि 58 साल के अपने राज में एक किलोमीटर पर भी एटीपी (ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन) क्यों नहीं कर पाए… आज ये सवाल पूछने की हिम्मत करते हैं… अपने गिरेबान में पहले झांककर देखिए… ममता बनर्जी जब रेल मंत्री थीं, तब वो दुर्घटनाओं के आंकड़े बताती थीं कि 0.24 से 0.19 हो गए हैं, तो ये लोग सदन में ताली बजाते थे और आज जब 0.19 से 0.03 हो गए हैं, तो ये लोग इस तरह का आरोप लगाते हैं. क्या ये देश ऐसे ही चलेगा? कांग्रेस सोशल मीडिया की अपनी ट्रोल आर्मी की मदद से झूठी बातें उछालती है. क्या वो उन 2 करोड़ लोगों के दिलों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जो हर दिन रेल से यात्रा करते हैं?’