Site icon News Today Chhattisgarh

Sitrang Cyclone:आज सितरंग चक्रवात का बढ़ा खतरा,लोगों को सुरक्षित जगह पर किया शिफ्ट,बंगाल के कई इलाको में भारी बारिश,NDRF और SDRF सड़को पर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ‘सितरंग’ तूफ़ान के कारण कई इलाको में भारी बारिश शुरू हो गई है |यहाँ 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है| पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘सितरंग’ चक्रवात के प्रभाव से होने वाले संभावित नुकसान से बचने के लिए सभी सवेंदनशील इलाको में SDRF और NDRF को उतारा है |संभावित खतरे वाले वाले इलाको से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना और शिविरों में राहत सामग्री की आपूर्ति शुरू कर दी गई है | न्यूज़ टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक आपदा प्रबंधन विभाग की कई टीमों के साथ एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) के जवानों को राज्य के तटीय इलाकों में तैनात किया गया है| 

खतरे को देखते हुए पर्यटकों और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने दिया जा रहा है| राज्य आपदा मोचन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवानों के साथ पुलिस की विशेष टीमों को तटीय इलाको में तैनात किया गया है|मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूरब मेदिनीपुर में तूफ़ान का ज्यादा असर हो सकता है | यहाँ प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है | 

चक्रवात के आज सुबह बांग्लादेश के तिनकोना द्वीप और सैंडविप के बीच पहुंचने की आशंका है|मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार की सुबह यह सागर द्वीप से करीब 430 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित था| बताया जाता है कि तटीय क्षेत्रों में रहने वालों में से अधिकांश को सुरक्षित आश्रयों में ले जाया गया है, जहां पीने के पानी के थैलियों, दवाओं, दूध और भोजन की आपूर्ति की गई है| जानकारी के मुताबिक़, जिला प्रशासन से कोई जोखिम नहीं लेने को कहा गया है| जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, मौसम खराब होने की आशंका है| 

Exit mobile version