आज मौसम फिर बे-ईमान है बड़ा, मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका…..  

0
198

रायपुर: मौसम विभाग की माने तो रायपुर और बस्तर संभाग में आज बारिश की आशंका है। कई इलाकों में अंधड़, आंधी तूफान और तेज हवाएं चल सकती है। नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर चेतावनी भी दी है। उधर मौसम के रुख को देखते हुए घने जंगलो और आउटर के इलाकों में आवाजाही करने वालों की सक्रियता बढ़ गई है। उन्हें मौसम के सुहाने होने का इंतज़ार है। इन इलाकों में स्ट्रीड फ़ूड स्टॉल, चाय पान के ठेलों, होटलों और आइसक्रीम पार्लर में लोगो की भीड़ जुटने लगी है। मौसम का आनंद लेने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। अमूमन हर उम्र के लोग बड़ी दिलचस्पी से वैदर अलर्ट से वाकिफ हो रहे है। 

बताते है कि मौसम के बदलाव को इंजॉय करने वाले लोगो की संख्या राजधानी रायपुर में काफी बढ़ी है। ऐसे शौकीन मौसम विभाग की सूचनाओं के आधार में अपनी दिनचर्या तय करते है। गर्मी और बहुत गर्मी का एहसास करवाने वाला रायपुर का मौसम देर शाम तक आज सुहाना हो जायेगा। इस खबर के सामने आते ही हरियाली की ओर लोगो को रुख करते सहज देखा जा सकता है। रायपुर में दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। नौ-तपा सिर पर है, गर्मी से लोगो का हाल बेहाल है, ऐसे समय मौसम का हाल – चाल कई लोगो के लिए नया पैगाम लेकर आया है। 

रायपुर और बस्तर संभाग के इन जिलों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर जिले के गरियाबंद और धमतरी में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होगी। वहीं, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। सोमवार को कवर्धा में 23.8 मिलीमीटर, बस्तर में 17.2 मिलीमीटर, जशपुर (मनोरा ) में 15.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अंडमान-निकोबार पहुंच गया है। 31 मई तक यह केरल पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मानसून के 13 से 15 जून के करीब पहुंचने की संभावना है।