CG Monsoon Session 2022 : मानसून सत्र का दूसरा दिन आज, 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री बघेल

0
8

रायपुर। मानसून सत्र ( monsoon session)के दूसरे दिन आज विपक्ष की ओर से दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को पेश करने की सदन से अनुमति संबधी प्रस्ताव पेश किया जाएगा। यह प्रस्ताव भाजपा ( BJP)ने दिया है।इसे लेकर आज भी हंगामा होने के संकेत हैं। सीएम बघेल ( chief minister bhupesh baghel) 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसके अलावा सीएम 20-21 के लिए अपनी सरकार के आय,व्यय पर महालेखाकार द्वारा तैयार विनियोग देखें पेश करेंगे।

बता दे बीते दिन सत्र शूरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सरगुजा के पूर्व सांसद चक्रधारी सिंह और वैशालीनगर के पूर्व विधायक भजनसिंह निरंकारी के निधन की सूचना दी । सत्ता पक्ष की ओर से सीएम भूपेश बघेल, अमरजीत भगत,अरुण वोरा , प्रेमसाय सिंह ने दिवंगत नेताओं के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी ।