Friday, September 20, 2024
HomeNationalआज कोरोना वैक्सीन की गुणवत्ता और निर्माण की रफ़्तार का जायजा लेंगे...

आज कोरोना वैक्सीन की गुणवत्ता और निर्माण की रफ़्तार का जायजा लेंगे पीएम मोदी , तीन महानगरों  का दौरा, कोविड वैक्सीन के वितरण और संक्रमण के हालातों की करेंगे समीक्षा 

दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन महानगरों का रुख करने वाले है | अब से कुछ देर बाद वे  पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे |  खास बात यह है कि पीएम की यह विजिट कोरोना सक्रमण की समीक्षा के साथ उसकी वैक्सीन की गुणवत्ता और निर्माण की रफ़्तार को परखना है |  वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है ।

पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे।’

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इन केंद्रों का दौरा करेंगे | यहां वे  वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर अपने नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि मोदी अहमदाबाद के पास प्रमुख दवा कम्पनी ‘जाइडस कैडिला’ के संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 के टीके बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

‘जाइडस कैडिला’ का संयंत्र अहमदाबाद शहर के पास चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। दवा बनाने वाली कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि कोविड-19 के संभावित टीके का प्रथम चरण का परीक्षण पूरा हो गया है और दूसरे चरण का परीक्षण अगस्त में शुरू किया गया था।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे इस संयंत्र में पहुंचेंगे। जायजा लेने के बाद वे पुणे के लिए उड़ान भरेंगे | यहाँ वे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) का दौरा करेंगे | यहां कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए मशहूर दवा कम्पनी ‘एस्ट्राजेनेका’ और ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ के साथ भागीदारी कर वैक्सीन बनाने का कार्य जोरों पर है | 

प्रधानमंत्री अपराह्र लगभग साढ़े 12 बजे पुणे पहुंचेंगे। इस दौरे के संपन्न होने के बाद उनकी उड़ान  हैदराबाद का रुख करेगी | यहाँ भी पीएम मोदी कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कम्पनी ‘भारत बायोटेक’ के केन्द्र का दौरा करेंगे। मोदी हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर ‘हकीमपेट वायुसेना अड्डे’ पहुंचेंगे। ‘भारत बायोटेक’ द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके का तीसरे चरण का ट्रायल जारी है। जानकारी के मुताबिक इस  केंद्र में करीब एक घंटा गुजारने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img