छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन, 9 मार्च को सीएम पेश करेंगे बजट

0
5

रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। प्रश्नकाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस होने के आसार है। वहीं भाजपा और कांग्रेस विधायकों द्वारा 4 ध्यानाकर्षण लाए जाएंगे| जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायकों द्वारा प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले में निरंतर वृद्धि और प्रदेश के हिंदी मीडियम स्कूलों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम में बदले जाने को लेकर संबंधित विभागों के मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करेंगे।

ज्ञात हो कि विधानसभा बजट सत्र सोमवार से शुरू हो चूका है और यह 25 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 13 बैठके होंगी. 9 मार्च को सीएम भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री 2022-23 का बजट पेश करेंगे. बजट सत्र छोटा होने की वजह से चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इस बार विक्षप काफी आक्रामक रुख में दिख सकती है. बजट सत्र के कुछ दिन पहले ही बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बीजेपी नेताओं की क्लास लगाई है.