सरकारी नौकरी: हरियाणा में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई

0
41

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 5,600 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 24 सितंबर तय की गई है। उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी वन के तहत मेल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 4,000 पद भरे जाएंगे। कैटेगरी 2 के तहत फीमेल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 600 पदों पर भर्ती होगी। तीसरी कैटेगरी में मेल कॉन्स्टेबल, इंडिया रिजर्व बटालियन के 1,000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
  • कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
  • 10वीं में हिंदी या संस्कृत एक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता :

  • पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ तय करनी होगी।

आयु सीमा :

  • 18 – 25 साल
  • इससे ज्यादा शिक्षा ली है तो उसके लिए क्रेडिट मिलेगा।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • CET पास करने वाले कैंडिडेट्स को उनकी मेरिट के आधार पर PET और PST टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाए जाएंगे।

सैलरी :

  • 21,900 – 69,100 रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं।
  • HSSC पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फॉर्म 2024 भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

कॉन्स्टेबल (GD/IRB) ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

कॉन्स्टेबल (MAP) ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक