
आज 19 अगस्त 2025, मंगलवार को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है, जिसे अजा एकादशी कहा जाता है। इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ जगत के पालनहार भगवान विष्णु के ऋषिकेश स्वरूप की विधिपूर्वक पूजा करना अत्यंत शुभ और फलदायक माना जाता है। आइए जानते हैं अजा एकादशी व्रत के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत के पारण का सही समय।
अजा एकादशी की पूजा का मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त-सुबह में 04:25 से 05:09
अभिजीत मुहूर्त-सुबह 11:58 से दोपहर 12:51
विजय मुहूर्त-दोपहर में 02:35 से 03:27
गोधूलि मुहूर्त-शाम में 06:57 से 07:18
अजा एकादशी की पूजा सामग्री
अजा एकादशी के पावन अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। इस दिन उनकी पूजा के लिए निम्नलिखित सामग्री का उपयोग करना चाहिए ।
- पीले रंग के फूल
- फल (केला, आम आदि)
- नारियल
- सुपारी
- लौंग
- धूप और दीपक
- देशी घी
- पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी और शक्कर का मिश्रण)
- अक्षत (चावल)
- तुलसी दल
- चंदन
- मिठाई (भोग हेतु)
- पीले रंग के वस्त्र
- इत्र
- कपूर