छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 395 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान , राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 174 तो दुर्ग से 53 मरीज आए सामने , 6 लोगों की हुई मौत , 77 पहुंचा मौत का आंकड़ा

0
9

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 395 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2767 हो गए हैं। आज 217 मरीज डिस्चार्ज हुए है |

प्रदेश में आज कुल 395 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई जिसमें सर्वाधिक जिला रायपुर से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37, राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर चांपा से 9, कोरबा व बलरामपुर से 8-8, गरियाबंद से 7, बालोद, महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 6-6, जसपुर से तीन, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा, कोरिया से 2-2, बेमेतरा व सूरजपुर से 1-1 नए मरीज मिले हैं, आपको बता दें आज प्रदेश में कुल 6 लोगों की मृत्यु हुई है इसके साथ ही मृत्यु का कुल आंकड़ा अब 77 हो गया है |