Friday, September 20, 2024
HomeNEWSCorona Virus : भारत में फिर पांव पसार रहा है कोरोना, एक...

Corona Virus : भारत में फिर पांव पसार रहा है कोरोना, एक ही दिन में सामने आए डरावने वाले आंकडे, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 13500 के पार

नई दिल्ली। Corona Virus : देश में एक बार फिर कोरोना के ग्राफ ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां अलग- अलग राज्यों से हजार के पार मरीजों की पुष्टि हो रही है। आज देश में 3 हजार से पार नए मामले सामने आए है। बीते 1 दिन में कोरोना वायरस के नए 3016 केस सामने आए हैं। वहीं 6 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

देश में आज मिले 3016 नए केस के बाद एक्वि मरीजों की संख्या 13,509 हो गई है। महाराष्ट्र में 3, दिल्ली 2 और हिमाचल प्रदेश में 1 की बीते 24 घंटे में वायरस के कारण मौत हुई। कोरोना वायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने एक्शन लेते हुए आपात बैठक भी बुलाई है।

आपको बता दें कि एक ही दिन में मिले इतने मरीज जो पिछले 6 महीने से सर्वाधिक है। पिछले साल 2 अक्टूबर को एक दिन में 3,375 नए मामले सामने आए थे। भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत है।वहीं, मरीजों के ठीक होने का यानी रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत हो गया है।

बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक देश में 4,41,68,321 लोग रिकवर हो चुके हैं। भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 220.65 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img