Site icon News Today Chhattisgarh

पर्यावरण को बचाने के लिए सिर्फ पौधा रोपण नहीं बल्कि उसकी उचित देखभाल करना भी जरूरी – विष्णुदेव साय   

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधा रोपण किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। उन्होंने भी विधानसभा परिसर में नीम, पीपल, राम फल, सीताफल समेत अन्य पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर साय ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सिर्फ पौधा रोपण नहीं बल्कि उसकी उचित देखभाल करना भी जरुरी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बारिश के मौसम में अपने घर और आस-पास पौधे लगाए और उसकी नियमित देखभाल करें। उन्होंने कहा कि माँ और प्रकृति निःस्वार्थ प्रेम के प्रतिक है। 

Exit mobile version