बकाया बिल भुगतान करने के लिए सीएमओ ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर के जरिए ठेकेदार से मांगे 20 हजार रुपये घूस, साढ़े 3,500 कम दिए तो लौटाए, पूरी रकम लेते पकड़ाए रंगे हाथ, भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

0
12

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम जिले में बड़ी कार्यवाई की। जावरा नगर पालिका सीएमओ नीता जैन और राजस्व निरिक्षक विजय शक्तावत को दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के पास से रिश्वत के 18,500 रुपए बरामद हुए। नगर पालिका सीएमओ ने ठेकेदार से बकाया बिलों के भुगतान के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत उज्जैन लोकायुक्त पुलिस में की थी।

ठेकेदार पवन भावसार ने बताया कि नगर पालिका जावरा में ठेके पर उसने निर्माण कार्य किया था। नगर पालिका सीएमओ नीता जैन ने बिल का भुगतान रोक दिया था। सीएमओ नीता जैन ने राजस्व निरीक्षक विजय शक्तावत के माध्यम से रिश्वत मांगी थी। इससे परेशान होकर ठेकेदार पवन ने मामले की शिकायत लोकायुक्त में की।

शुक्रवार को पवन लोकायुक्त के कहने पर रुपए लेकर नगर पालिका दफ्तर पहुंचा। जहां पर राजस्व निरीक्षक विजय शक्तावत मिला। ठेकेदार ने 15 हजार दिए। इसके बाद राजस्व निरीक्षक सीएमओ के पास पहुंचा। नपा सीएमओ नीता जैन ने दो फीसदी के हिसाब से 18,500 रुपए होने की बात कही। ठेकेदार पवन से साढ़े 3 हजार रुपए और लेने के लिए भेजा। इस पर पवन ने ये रुपए भी दे दिए। जैसे ही राजस्व निरीक्षक सीएमओ के पास पहुंचा, वैसे ही लोकायुक्त की टीम पहुंच गई। दोनों को रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि दोनों को मौके पर ही जमानत भी दे दी गई।