अलीगढ़ / आमतौर पर शादी ब्याह में झूठी शान बघराने और रस्म अदायगी को लेकर मन मुताबिक कार्य नहीं होने के चलते अक्सर वर वधु पक्ष के बीच गरमाहट देखने को मिलती है | लेकिन ऐसा कम ही होता है कि बरात मंडप से बगैर शादी किये उल्टे पांव वापस लौट जाए | एक ऐसे ही मामले में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब दूल्हे के जीजा ने किसी बात को लेकर नाराजगी जाहिर की | उधर अपने जीजा की नाराजगी में सहभागी बनते हुए दूल्हा का पारा भी सातवे आसमान पर चढ़ गया | उसने आव देखा ना ताव और शादी से ही इंकार कर दिया | इधर दूल्हे और उसके जीजा की नाराजगी दूर करने के लिए वधु पक्ष ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी | यही नहीं कुछ बारातियों ने मामल रफा-दफा कर शादी रचाने की पेशकश दूल्हे और उसके परिजनों से की | लेकिन उनके सिर पर गुस्सा इस कदर सवार था कि बारात बगैर शादी बैरंग लौट गई |
जानकारी के मुताबिक शादी में भोजन को लेकर दूल्हे के जीजा ने खाने से इंकार कर दिया था | हालांकि वधु पक्ष की ओर से बेहतर भोजन का दावा किया जा रहा है | फ़िलहाल बरात बैरंग लौटने की शिकायत को लेकर वधु पक्ष ने पुलिस की शरण ली है | मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है जहां खाने में स्वाद नहीं आने पर दूल्हे के बहनोई का दुल्हन के भाई से विवाद हो गया और मामला इतना तूल पकड़ा कि मारपीट तक की नौबत आ गई। मामाला थाने तक पहुंचा और बाद में बारात बिना दु्ल्हन के लौट गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जवां थाने का है। यहां के सिकंदरपुर कोटा में बुलंदशहर के खुर्जा से बारात आई हुई थी। शादी की रस्म अदायगी भी पूरी हो चुकी थी और बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसके बाद जब खाने की बारी आई तो दुल्हे के बहनोई को खाना पंसंद नहीं आया और इसे लेकर उसने कमेंट पास करना शुरू कर दिए। बहनोई की नाराजगी के बाद दुल्हन पक्ष के लोग वहां आए और बहनोई को मनाने की कोशिश करने लगे लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुए।
देखते-देखते मामला तूल पकड़ने लगा और गाली गलौच शुरू हो गई जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद किसी ने दुल्हन पक्ष की तरफ से पुलिस को सूचित किया और पुलिस आ पहुंची। पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ जिसकी वजह से पुलिस दोनों यानि दुल्हे के बहनोई और दुल्हन के भाई को थाने ले आई। वहां भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष के बुजुर्गों ने एक दूसरे को समझाने का प्रयास किया तांकि शादी ना टूटे लेकिन बारात बिना दुल्हन की लौट गई। पुलिस में हुए समझौते के मुताबिक दुल्हा पक्ष समारोह में हुए खर्च का भुगतान करेगा।