कोरोना से बचने के लिए इस शख्स ने लगाया देशी जुगाड़, कूकर से ऐसे ली स्टीम, लोग बोले- ‘इन्हें नोबल प्राइज दो, देखें Video

0
9

वायरल डेस्क / कोरोना वायरस के चलते लोग बहुत सावधानी बरत रहे हैं | ऐसे में कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां एक शख्स कूकर की भांप से सब्जियों को सैनेटाइज कर रहा था. अब ऐसा ही जुगाड़ लेकर आए हैं एक और शख्स | वो जुगाड़ से कूकर से स्टीम लेते दिख रहे हैं | सोशल मीडिया पर यह जुगाड़ू वीडियो काफी वायरल हो रहा है | 

https://twitter.com/vineet10/status/1308752026096943104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1308752026096943104%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fspecial.ndtv.com%2Findia-coming-together-against-covid-19-hindi-63%2Fnews-detail%2Fviral-video-man-uses-jugaad-cooker-for-steam-inhale-during-coronavirus-pandemic-2300959%2F2

इस वीडियो को ट्वटिर पर विनीत नाम के शख्स ने शेयर किया है | वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कूकर गैस पर चढ़ा हुआ है | उसकी सीटी पर आरओ की पाइप लगाई गई है | जिसको दूसरे कूकर के हेंडिल पर कनेक्ट किया है | उममें से स्टीम निकल रही है | जिसके जरिए वो स्टीम ले रहा है | उनके मुताबिक, कोरोना काल में यह जुगाड़ संक्रमण से बचा सकता है | यह कितना असरदार है, यह कहना तो मुश्किल है | वही यूजर्स को यह जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है | 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं | लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है | लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं | कई लोगों ने इस एक्सपेरीमेंट को गलत बताया…

ये भी पढ़े : लड़की ने साड़ी और जूता पहनकर ‘गेंदा फूल’ गाने पर किया ऐसा डांस कि देखने वालों के मुंह खुले रहे गए, बिंदास डांस का यह वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा वायरल