पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी उप राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से दूर रहेगी. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बैठक के बाद कहा कि ज्यादातर सांसदों ने ममता बनर्जी से इस संबंध में अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अंतिम समय में विरोधी दलों ने बिना परामर्श किए मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की.
बनर्जी ने कहा, ”अधिकांश सांसदों ने फैसला किया कि जिस तरह से उपाध्यक्ष के लिए विपक्षी उम्मीदवार का चयन किया गया है वह लोकतांत्रिक और उचित नहीं है.” अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जगदीप धनखड़ बंगाल के राज्यपाल रहते हुए राजनीतिक रूप से प्रेरित और पक्षपाती रहे हैं. हम वैसे भी एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेंगे.
सीएम ममता बनर्जी के इस फैसले को विपक्षी खेमा के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. अल्वा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान भी टीएमसी के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे.
