कोलकाता / पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में भगदड़ मच गई है। एक और वरिष्ठ नेता शीलभद्र दत्ता ने भी आज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दो दिन में ममता बनर्जी के लिए यह तीसरा बड़ा झटका है। इससे पहले गुरुवार को सुवेंदु अधिकारी और आसनसोल से जिलाअध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने पार्टी छोड़ दी थी। बता दें कि शीलभद्र दत्ता 24 परगना जिले के बैरकपुर से विधायक हैं। सुवेंदु के साथ शीलभद्र के भी बीजेपी का दामन थामने के कयास लगाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि शीलभद्र दत्ता ने कई बार प्रशांत किशोर को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। पीके के काम करने के तरीके को उन्होंने मार्केटिंग कंपनी जैसा बताया और कहा था कि ऐसे माहौल में काम नहीं हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल से अभी और भी इस्तीफे हो सकते हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

मैं पार्टी में फिट नहीं बैठता हूं-शीलभद्र
अपने इस्तीफे में शीलभद्र दत्ता ने लिखा, ‘मैं तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता के साथ-साथ पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।’ पत्रकारों से बातचीत में दत्ता ने कहा, मुझे लगता है कि वर्तमान परिदृश्य में मैं पार्टी में फिट नहीं बैठता हूं लेकिन मैं विधायकी से इस्तीफा नहीं दूंगा। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं विधायक पद से इस्तीफा क्यों दूं? मुझे जनता ने जिताया है, अगर मैं चला जाऊंगा तो वे कहां जाएंगे?’
ममता बनर्जी ने बुलाई आपात बैठक
पार्टी में मची इस हलचल के बीच शुक्रवार को ही ममता बनर्जी ने बैठक बुलाई है। ममता हर शुक्रवार को नेताओं के साथ बैठक करती हैं, जो इस बार पार्टी में उठी बागी आवाजों के बीच हो रही है।
अमित शाह शनिवार को बंगाल दौरे पर
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं। अमित शाह दो दिनों तक बंगाल में रहेंगे, इस दौरान कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शाह के बंगाल दौरे के दौरान कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
