बीरभूम, पश्चिम बंगाल: राज्य में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला बीरभूम ज़िले का है, जहां रविवार तड़के तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पंचायत अध्यक्ष पीयूष घोष की गोलियों से हत्या कर दी गई। 42 वर्षीय घोष को कोमारपुर गाँव में उनके आवास के पास निशाना बनाया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हमलावरों ने पीयूष घोष को बेहद करीब से गोली मारी। प्रारंभिक जांच में हत्या में किसी करीबी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। एक अधिकारी ने कहा, “हम संभावित व्यावसायिक विवादों की भी जांच कर रहे हैं।”
पुलिस ने इस मामले में अब तक दो महिलाओं समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
TMC नेताओं पर लगातार हमले
पिछले कुछ दिनों में TMC नेताओं की हत्या की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले भांगर (दक्षिण 24 परगना) में स्थानीय समिति अध्यक्ष रज्जाक खान की गुरुवार को हत्या कर दी गई थी। वहीं 10 जुलाई को मालदा जिले के इंग्लिश बाजार में पंचायत कार्यकर्ता अबुल कलाम आज़ाद की जन्मदिन के मौके पर हत्या कर दी गई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब इन तीनों हत्याओं के आपसी संबंध की भी जांच कर रही है।
