रुपहले पर्दे की अदाकारा राजनीती में , हॉट अंदाज के ल‍िए मशहूर बंगाली अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी को TMC ने द‍िया टिकट

0
12

कोलकाता / बंगाली अभिनेत्री  कौशानी मुखर्जी  को तृणमूल कांग्रेस ने कृष्णा नगर से विधानसभा का टिकट दिया है। वह हॉट अंदाज के लिए मशहूर हैं।  इन दिनों व‍ह कॉटन साड़ी और सूट पहनकर प्रचार कर रही हैं लेकिन असल जिंदगी में उनकी हॉटनेस का कोई मुकाबला नहीं है।28 साल की कौशानी मुखर्जी ने चुनाव घोषणा से कुछ समय पहले ही तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा था और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें टिकट दे द‍िया। कौशानी पूरे जोर शोर से प्रचार कर रही हैं और अपनी जीत का दावा कर रही हैं।

कौशानी मुखर्जी का इंस्‍टाग्राम अकाउंट हॉट और बोल्‍ड तस्‍वीरों से भरा हुआ है। वह आए दिन दिलकश तस्‍वीरें साझा करती हैं। इंस्टाग्राम पर वह काफी सक्रिया हैं। यहां उन्‍हें 17 लाख से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।कौशानी मुखर्जी मशहूर एक्टर बॉनी सेन गुप्‍ता को काफी समय से डेट कर रही हैं। खास बात ये है कि कौशानी ने जहां टीएमसी का दामन थामा वहीं बॉनी सेन गुप्‍ता बीजेपी में शामिल हुए हैं।

कौशानी मुखर्जी पिता की तरह सरकारी नौकरी में जाकर इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहती थीं। फ‍िल्‍मों से पहले उन्‍होंने टीवी सीरियल्‍स और ऐड फ‍िल्‍मों में काम किया।कौशानी मुखर्जी ने कोलकाता से ही स्‍कूलिंग और अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। फैंस के दिलों में उन्‍होंने अच्छी खासी जगह बना ली है।

ये भी पढ़े : शादी के 27 साल बाद  से पति से अलग रह रही अल्का याग्निक ने मनाया अपना 55वां बर्थडे , पति-पत्नी के बीच आज भी है खास कनेक्शन ? जानिए वजह ?