टीएमसी पार्षद का माफीनामा वीडियो वायरल
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले से एक बड़ा राजनीतिक विवाद सामने आया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद और वकील पार्थसारथी मैती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कान पकड़कर रोते हुए जनता से माफी मांगते दिख रहे हैं। उनका कहना है कि जिले के नेताओं ने स्कूल भर्ती घोटाले में पैसे लिए लेकिन सच बोलने की हिम्मत नहीं कर रहे।
शुभेंदु अधिकारी पर टिप्पणी
मैती ने कहा कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इसलिए लगातार बड़े भाषण दे रहे हैं क्योंकि टीएमसी का नेतृत्व चुप है। उन्होंने जनता से साफ कहा, “मैं उनकी तरफ से माफी मांगता हूं।” गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी 2020 में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और वर्तमान में विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।
अवैध नियुक्तियों का आरोप
मैती ने आरोप लगाया कि 2016 में पूर्वी मेदिनीपुर जिले में कई अयोग्य शिक्षकों की अवैध नियुक्ति कराई गई। उनके मुताबिक, इस प्रक्रिया में टीएमसी नेताओं का एक वर्ग शामिल था और वही लोग अब असली मास्टरमाइंड को बचा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट और टीएमसी पर विपक्ष के हमले
सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2025 में राज्य के स्कूलों में 26,000 से अधिक नियुक्तियां रद्द कर दी थीं। अदालत ने भर्ती प्रक्रिया को त्रुटिपूर्ण और अनियमित करार दिया। तब से ही यह मामला विपक्ष के लिए टीएमसी पर हमला बोलने का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
नेता की चुप्पी पर सवाल
वीडियो में मैती ने कहा कि पूर्वी मेदिनीपुर आजादी और आंदोलनों की धरती है, लेकिन आज वहां के कुछ नेता चुप रहकर शुभेंदु अधिकारी को मजबूती दे रहे हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया और जनता से भरोसा रखने की अपील की।
