कोरोना से TI की मौत, रायपुर एम्स में थे एडमिट, कोरोना काल में लगातार थे सक्रिय, तीन दिन पहले ही रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, SP ने ट्वीट कर दी जानकारी

0
5

बिलासपुर / सीपत थाना प्रभारी मानसिंह राठिया की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। टीआई 26 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव निकले थे| इसके बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था |जहां उनका इलाज चल रहा था |

बताया जा रहा है कि मानसिंह राठिया को शुगर व बीपी की समस्या थी | ग्राम नागदरहा धरमजयगढ़ निवासी 58 वर्षीय राठिया 1982 में आरक्षक के पद पर नियुक्त  हुए थे | 2013 में निरीक्षक बने थे | वे सीपत प्रभारी के पद पर पदस्थ थे | कोरोना काल में वे लगातार सक्रिय थे | इसी दौरान संक्रमित हो गए | अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई |