Bigg Boss 16 फेम Tina Datta की चमकी किस्मत, अभिनेत्री को मिला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म में लीड रोल!

0
11

Tina Datta In South Film: विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ ने कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमकाई है. जो कोई भी इस शो में आता है उसके जाने पर उसे ढेरों डील मिलती हैं। निमृत कौर अहलूवालिया से लेकर शालीन भनोट तक, ‘बिग बॉस 16’ के कई प्रतियोगियों के पास अब काम हैं। अब इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता भी शामिल हो गई हैं। टीना इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ रही हैं।

टीना दत्ता को मिली साउथ फिल्म
खबरें हैं कि टीना दत्ता की लॉटरी लग गई है. उन्हें साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म में हीरोइन के रूप में चुना गया है. बाहर आने के बाद टीना की साउथ इंडस्ट्री में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म इंतजार कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीना दत्ता को एक अपकमिंग साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए चुना गया है. ये फिल्म तेलुगू में होगी. अगर ये खबर सच है तो ये टीना दत्ता का तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू होगा.

लीड हीरोइन होंगी टीना दत्ता
खास बात ये है कि टीना दत्ता फिल्म में लीड हीरोइन होंगी. कहानी पर चर्चा है कि ये एक अमीर और गरीब बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले दो लोग की लव स्टोरी पर बेस्ड होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, टीना दत्ता एक अमीर पॉलिटिशियन की बेटी का रोल प्ले करेंगी, जिन्हें अपने पिता के अंडर काम करने वाले शख्स से प्यार हो जाएगा. इसके चलते खूब तमाशा क्रिएट होगा.

टीना दत्ता के टीवी सीरियल्स
टीना दत्ता 25 सालों से इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. एक्ट्रेस ने महज 5 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी. वह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव थीं और इसके बाद वह हिंदी टीवी इंडस्ट्री में आईं. एक्ट्रेस को ‘उतरन’ में ‘इच्छा’ के किरदार के लिए जाना जाता है. ये शो काफी पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा वह ‘डायन’ में दिखाई दीं. अब टीना के साउथ फिल्मों में डेब्यू का फैंस को इंतजार है.