अब तक कोरोना वैक्सीन का विरोध करते आई कांग्रेस का नया पैतरा, पार्टी का सवाल – जब देश की जनता को नहीं मिल पाई कोरोना वैक्सीन तो इसका निर्यात क्यों? कांग्रेस के इस बयान के बाद हैरत में बीजेपी, आखिर चाहती क्या है कांग्रेस ?

0
5

नई दिल्ली / कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन की 20 लाख डोज ब्राजील को निर्यात करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि अभी जब भारत की जनता को ही वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाई है तो इसका निर्यात क्यों किया जा रहा है? कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा है कि सवाल यह है भारत की पूरी जनसंख्या को टीका लगाए जाने से पहले वैक्सीन के निर्यात की अनुमति क्यों दी गई? सरकार को ‘सभी के लिए कोरोना वैक्सीन’ मोदी सरकार की घोषित नीति होनी चाहिए।

दरअसल ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना के 20 लाख वैक्सीन की मांग की थी। इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश और भूटान को भी वैक्सीन देने के लिए सरकार विचार कर रही है। वैक्सीन अभियान के देश में शुरू होने के बाद भारत सरकार ने आखिर विदेशों में वैक्सीन भेजने की इजाजत कैसे दे दी ? इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। उधर सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित कोविशील्ड वैक्सीन की 20 लाख डोज को ब्राजील ले जाने के लिए ब्राजील का एक विमान भारत पहुंच चुका है। इस बीच कांग्रेस के इस सवाल पर बीजेपी ने हैरानी जताई है। पार्टी नेताओं ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि अभी तक वो वैक्सीन को लेकर जनता में भ्रम फैला रही थी। अब नया सवाल खड़ा कर रही है। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को भ्रमित पार्टी बताते हुए कहा कि भारत विश्व के जिम्मेदार में शामिल है। उसकी विदेश नीति भी सर्वे भवन्तु निरामय की है। इसे कांग्रेस को समझना होगा।

हालाँकि कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कोरोना वैक्सीन विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने यह आत्मनिर्भरता 4-6 वर्षों में अर्जित नहीं की है। यह आजादी के बाद 73 साल की मेहनत का नतीजा है कि आज दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में गर्भवती माताओं-बच्चों सहित हम 40 करोड़ मुफ़्त टीके प्रतिवर्ष देश के नागरिकों को लगाते हैं। फ़िलहाल कांग्रेस के सवालों को लेकर पार्टी के कई नेता भी हैरत में है। उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है कि वैक्सीन को लेकर सरकार की घेराबंदी से पार्टी को क्या हासिल होने वाला है ? सुरजेवाला के बयानों को पार्टी का एक धड़ा गैर जरुरी बता रहा है। हालाँकि ये नेता खुलकर सामने नहीं आ रहे है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान की बड़ी कामयाबी ,01 महिला साहित 02 माओवादी गिरफ्तार ,डेटोनेटर, वायर, बैटरी, कैमरा, पटाखे, सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद