छत्तीसगढ़ में बुधवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 52 मामले आए सामने, अब एक्टिव केस 489, प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 पार

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ मे बुधवार देर रात प्रदेश में 52 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है | इसमें जांजगीर जिले से 20, महासमुंद से 12, जशपुर से 6, बलौदाबाज़ार से 4, बालोद से 3, दुर्ग, राजनांदगांव व रायपुर से 2-2 और रायगढ़ से 1 मरीज़ के मिलने की पुष्टि हुई है | इसके बाद एक्टिव मरीज की संख्या 489 हो गया है |

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया कि रात्रि 52 नए कोरोना मरीज़ों की पहचान की गई । रात्रि 19 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में कोरोना महादेव का बना मंदिर , पुलिस ने कराया मंदिर का जीर्णोद्धार, शंकर भगवान के मंदिर का नामकरण कोरोना महादेव रखने से कई लोग नाराज , थानेदार के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप , एसपी को शिकायत