Site icon News Today Chhattisgarh

भारत में बैन के बाद गूगल प्ले-स्टोर और एपल ऐप स्टोर से TikTok गायब , और कई चीनी ऐप पर लग सकती है पाबंदी

नई दिल्ली / केंद्र सरकार द्वारा बैन लगाने के 12 घंटे के भीतर भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप टिकटोक गूगल प्ले-स्टोर और एपल के स्टोर से हटा दिया गया है | मंगलवार सुबह तक टिकटोक ऐप दोनों स्टोर्स पर मौजूद था मगर अब यह दिखाई नहीं दे रहा है | प्ले-स्टोर पर सर्च करने पर टिकटोक से मिलते जुलते कई नाम के ऐप्स नजर आ रहे हैं | 

भारत में चाइनीज ऐप बैन होने पर टिकटोक के भारत प्रमुख निखिल गांधी ने ट्विटर पर लिखा- आदेश हम मान रहे हैं | साथ ही सरकारी एजेंसियों से भी मिल रहे हैं ताकि अपना जवाब और अपनी सफाई दे सकें | उन्होंने कहा है कि टिकटोक भारत के कानून का सम्मान करता है , और टिकटोक ने भारत के लोगों का डाटा न तो चीनी सरकार को और न ही किसी और देश की सरकार को भेजा है | अगर हमसे ऐसा करने को कहा भी जाता है, तो भी हम नहीं करेंगे | उन्होंने आगे कहा कि टिककोट ने इंटरनेट को और लोकतांत्रिक बनाया है | 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है , और इस पर लाखों-करोड़ों लोग जिनमें कलाकार, किस्सागो, शिक्षक भी हैं अपनी रोजी के लिए निर्भर हैं |  कम्पनी का दावा है कि इनमें से बहुत सारे लोग पहली बार के इंटरनेट यूजर हैं | 

मोदी सरकार ने देश के लिए खतरा बने 59 चाइनीज मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगा दी है | इस आदेश के बाद सरकार ने गूगल और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भी संबंधित ऐप हटाने के निर्देश दे दिए हैं | इस बीच जानकारी ये भी आ रही है कि सरकार चीन को आगे भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर झटका दे सकती है | अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई जा सकती है | सरकार ने 29 जून को ही 59 ऐप पर बैन लगाया है, जिनमें टिकटॉक और शेयरइट जैसे मशहूर ऐप भी शामिल हैं | सरकार ने दावा किया है कि इन ऐप के जरिए जानकारी दूसरे देशों को पहुंचाई जा रही थी, जो देश के लिए सही नहीं था | अब सरकार ने ये कहा है कि अगर आगे भी ऐसा पाया गया कि कोई ऐप देश हित के खिलाफ है तो ऐसे और ऐप के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है |

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन हैं | बीते साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा एप भारत में इंस्टॉल किए गए थे | आंकड़ों के मुताबिक शुरुआती तीन महीने में ही 4.5 अरब से ज्यादा ऐप डाउनलोड किए गए | जिनमें सबसे ज्यादा टिकटोक था | अब भारत सरकार ने सोमवार को चीन के 59 चर्चित एप पर प्रतिबंध लगाकर चीन के नापाक इरादों को जवाब देने के लिए वर्चुअल स्ट्राइक की है | टिकटोक की बात करें तो दुनियाभर में इसके दो अरब से ज्यादा यूजर हैं | इनमें सबसे ज्यादा करीब 30 फीसदी भारतीय हैं | इसके बाद चीन और अमेरिका में इसके यूजर हैं | इस ऐप की कुल कमाई का 10 फीसदी केवल भारत से होता है | 

Exit mobile version