Atique Ahmed के परिवार पर कसा शिकंजा! दूसरा बेटा और बहन इस केस में बने आरोपी

0
14

Atique Ahmed Latest News: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने जेल में बंद बेटे और अतीक की बहन आयशा को भी मामले में आरोपी बनाया है. वहीं, माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पर कई आतंकियों को रखा गया है. पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के मामले में नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को भी आरोपी बनाया है. पुलिस का आरोप है अली अहमद हत्या का साजिश में शामिल है. आरोपी अली अहमद अतीक अहमद का दूसरे नबंर का बेटा है. पुलिस ने बेटे के साथ-साथ अतीक की बहन को भी आरोपी बनाया है. आयशा पर शूटरों को भगाने का आरोप है और पुलिस आयशा को गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है.

अतीक का बहनोई भी गिरफ्तार
इससे पहले मेरठ से अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक को गिरफ्तार किया जा चुका है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम अखलाक के घर गया था. जिसके बाद वो वहां से फरार हो गया. वहीं, साबरमती जेल में अतीक की मुश्किले बढ़ गई हैं. अतीक को अब साबरमती जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पर कई खूंखार आतंकी पहले से ही बंद हैं. इस हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस को अतीक के पैतृक घर से विवादित पोस्टर मिला है, जिसके बाद से पुलिस की टीमें अलर्ट हो गई हैं.

शाइस्ता के सिर पर इनाम बढ़ा
उधर उमेशपाल हत्याकांड में फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने इनामी राशि को बढ़ा दिया है और शाइस्ता को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी भी तेजी कर दी है. उमेश पाल शूटआउट केस में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है. शुक्रवार देर रात प्रयागराज पुलिस की तरफ से इनाम की राशि दोगुनी कर दी गई है.

बेटे असद की क्या थी भूमिका?
बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस में शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी हैं. उनकी तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल की गई थी, लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया था. पुलिस के मुताबिक उमेश पाल शूटआउट कांड को अंजाम देने में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद की अहम भूमिका थी.

हत्याकांड के बाद पुलिस जब तक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद तक पहुंचती, उससे पहले ही दोनों फरार हो गए और अब तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन दोनों पुलिस की पहुंच से अभी भी दूर हैं. वहीं, अतीक गैंग पर पुलिस का एक्शन जारी है. अतीक गैंग के कई गुर्गों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तो कई गुर्गों पर बुलडोजर एक्शन भी हुआ है.