मनोज सिंह चंदेल /
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में मनगटा वन चेतना केंद्र के बाहर बाघ दिखने से हड़कंप मच गया | दुर्ग और राजनांदगांव जिले के सीमा पर बने मनगटा वन चेतना केंद्र के बाहर पहली बार बाघ दिखने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने बकायदा सड़क पर चलते वयस्क बाघ की फोटो खींचकर वन विभाग को दिया है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण ने मनगट्टा में रात 2.30 बजे के आसपास शेर को देखा और उसकी सूचना वन विभाग दी गई | वन विभाग ने सुबह पद चिन्हों को मार्क कर कंफर्म किया कि यहां शेर घूम रहा है | बहरहाल, शेर वन अमले की पकड़ में आए या न आए, शेर के आने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है | लोगों में यह भी डर है कि कही शेर से उनका आमना-सामना न हो जाए |


