बैक टू बैक फ्लॉप की वजह से Tiger Shroff की ‘हीरो नंबर 1’ पर लगा ताला! मेकर्स ने खींचे हाथ…

0
303
xr:d:DAFsIkcuRsE:6,j:3668582266783145804,t:23082102

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में हीरोपंती से डेब्यू किया था। एक्टर अपनी पहली फिल्म से ही ऑडियंस के चहेते बन गए। एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया। उनका करियर उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। एक्टर की हीरोपंति 2, गणपथ और बड़े मियां छोटे मियां तीनों फिल्में फ्लॉप रही। इन सब की वजह से बेकार कॉन्टेंट है। इन तीनों फिल्मों में मेकर्स ने करोड़ों रुपये लगाए थे। रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर की अपकमिंग फिल्म हीरो नंबर 1 बंद हो गई है। मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है। इन दिनों वो अजय देवगन की एडवेंचर फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसे लव रंजन प्रोड्यूस करेंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को वासु भगनानी प्रोड्यूस करने वाले थे। फिल्म की 20 प्रतिशत शूटिंग हो गई थी। फिल्म के बाकी हिस्से की शूटिंग बड़े मियां छोटे मियां के रिलीज के बाद होने वाली थी। अप्रैल में बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई।

फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट कर्ज में है। मेकर्स हीरो नंबर वन पर पैसा नहीं लगा सकते हैं। ऐसे में फिल्म को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पाटनी और पश्मीना रोशन मुख्य भूमिका में थे। पहले इस फिल्म के लिए सारा को कास्ट किया गया था। लेकिन डेट की वजह से सारा ने इस फिल्म को छोड़ दिया। इससे पहले स्क्रूढीला की ग्रैंड अनाउंसमेंट हुई थी। लेकिन बिग बजट होने की वजह से फिल्म को बंद करना पड़ा था। टाइगर की तीनों फिल्में फ्लॉप रही है। इसके बावजूद उनकी फीस हाई है।