गुवाहाटी / ठण्ड के दस्तक देते ही कई जंगली जानवर घने जंगलों से बाहर निकलकर मैदानी इलाकों का रुख कर रहे है | ऐसा ही एक शेर नेशनल टाइगर रिजर्व इलाके से भटक कर एक गांव में आ गया है | गांव की सरहद में डेरा डाले इस शेर ने शिकार भी शुरू कर दिया है | उधर ग्रामीणों ने इस शेर की मौजूदगी के चलते खुद को घर में कैद कर लिया है | वे अपने घरों से बाहर निकलने में खौफ खा रहे है | इस शेर ने मौका पाते ही घात लगाकर तीन लोगों पर हमला किया है | इस घटना में तीनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए |
हमले के वक्त घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बनाया | ये लोग इस बात से बेखबर थे कि यह टाइगर शिकार की तलाश में उनकी ही राह तक रहा है | टाइगर के करीब आते ही कुछ लोगों ने जहां उसकी तस्वीरें लेने में रूचि दिखाई वही कुछ चीख पुकार कर मौके से भाग निकले | हालांकि इस टाइगर ने तीन लोगों पर एक साथ हमला किया | टाइगर ने अपने इन शिकारों को दबोचा , लेकिन तीनों शख्स जैसे तैसे खुद को बचाने में कामयाब रहे | घायलों में एक बच्चा भी शामिल है | इन तीनों को तत्काल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है | यह घटना असम के सोनितपुर जिले की है |
बताया जाता है कि सोनितपुर जिले के तेजपुर कस्बे में बोरगुरी नापम इलाके में इन दिनों एक शेर ने डेरा डाला हुआ है | गाहें-बगाहें वो गांव के अंदर दाखिल होकर लोगों पर हमला कर रहा है | बताया जाता है कि तीन ग्रामीणों पर छलांग लगाते हुए टाइगर एक शख्स को मुंह में दबोचते हुए तालाब में कूूूद गया | दो ग्रामीण तो उसके पंजों से घायल हुए , जबकि तीसरा शख्स शेर के मुंह में आ गया | यह हमला एक तालाब के पास हुआ था |
जब घायलों ने शोर मचाया इसी दौरान तालाब में अचानक शेर का जबड़ा खुला और मुँह में फंसा तीसरा शख्स पानी में जा गिरा |जानकारी के मुताबिक यह टाइगर काजीरंगा नेशनल पार्क से भटककर इस गांव में आ गया है | स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम इस टाइगर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही है |