अगले 24 घंटों में अमेरिका से टिकटॉक की रवानगी, अमेरिका की ‘डिजिटल स्ट्राइक’, ट्रंप बोले- 24 घंटे में बैन करेंगे टिक टॉक, चीन को फिर लगेगा तगड़ा झटका, भारत के बाद चीन पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’ करने वाला दूसरा देश होगा अमेरिका

0
17

दिल्ली वेब डेस्क / अमेरिका से चंद घंटों बाद टिकटॉक की रवानगी हो जाएगी | राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका खुला ऐलान किया है | भारत के बाद अमेरिका दूसरा बड़ा देश होगा, जिसने चीन के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक शुरू की है | अमेरिका के नागरिकों ने भी टिकटॉक की रवानगी पर ख़ुशी जताई है | इसके पूर्व भारत से टिकटॉक की हुई विदाई से चीन को करारी चोट लगी थी | उसे अरबों का नुकसान उठाना पड़ा था | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अब भारत की राह पर है | वो कोरोना के संक्रमण को लेकर चीन से काफी नाराज हैं | ट्रंप ने कई बार मीडिया से रूबरू होते हुए भी चीन पर निशाना साधा है |

उन्होंने कोरोना वायरस फैलाने के लिए सीधा उसी को जिम्मेदार ठहराया है | अब अमेरिका में टिक टॉक को बैन करने का वक़्त आ गया है | राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के साथ 24 घंटे में अमेरिका में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा | अमेरिका में टिक टॉक बैन करने के फैसले का जनता भी इंतज़ार कर रही थी | पूर्व में राष्ट्रपति ट्रंप इसके संकेत भी दे चुके थे | उन्होंने कहा था कि अमेरिका में भी टिक टॉक पर बैन लगाया जा सकता है | ट्रंप ने कहा था, ‘हमारा प्रशासन भी टिक टॉक पर एक्शन लेने के लिए इसका मूल्यांकन कर रहा है | 

ये भी पढ़े : भारत में बैन के बाद गूगल प्ले-स्टोर और एपल ऐप स्टोर से TikTok गायब , और कई चीनी ऐप पर लग सकती है पाबंदी

उनके मुताबिक एक प्रचलित चीनी वीडियो ऐप अब राष्ट्रीय सुरक्षा और सेंसरशिप के मुद्दे का एक स्रोत बन गई है | ‘ट्रंप ने कहा था कि हम टिक टॉक को देख रहे हैं | हम इसे बैन भी कर सकते हैं | हम कुछ और भी कर सकते हैं | हमारे पास कई दूसरे विकल्प भी हैं | बहुत सारी चीजें हो रही हैं | इसलिए हम देखेंगे कि क्या हो सकता है | उधर टिकटॉक को हो रहे नुकसान के चलते उसकी सहयोगी कंपनी बाइटडांस खुद को टिक टॉक से अलग होने के बारे में घोषणा कर सकती है | जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट टिक टॉक को खरीद सकता है और कंपनी इस बाबात बातचीत भी कर रही है | फ़िलहाल अमेरिका से टिकटॉक की रवानगी से चीन को तगड़ा झटका लगने वाला है |