Thursday Rules: गुरुवार को ये फल खाना बेहद अशुभ, बनते काम बिगड़ेंगे, कभी खत्‍म नहीं होगा गरीबी का दौर

0
36

Thursday Rules: सफल होने के लिए मेहनत, बुद्धिमत्‍ता के साथ भाग्‍य का साथ मिलना भी जरूरी है. यदि किस्‍मत साथ ना दे तो बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव से संबंधित है. भगवान विष्‍णु की कृपा सोया भाग्‍य जगा देती है. हर काम में सफलता देती है. लेकिन कई बार व्‍यक्ति ऐसी गलतियां कर बैठता है, जो उसके सौभाग्‍य को भी दुर्भाग्‍य में बदल देती हैं. जानिए गुरुवार के दिन कौनसे काम करने की सख्‍त मनाही की गई है.

गुरुवार के दिन ना करें ये काम
गुरुवार का व्रत करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है. इससे धन, बल, सुख, सौभाग्‍य, सुखद वैवाहिक जीवन मिलता है. इसलिए गुरुवार के दिन व्रत रखकर भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा करनी चाहिए. इससे धन की प्राप्ति होती है. साथ ही कुछ काम करने से बचना चाहिए.

  • गुरुवार के दिन ना तो बाल कटवाना चाहिए और ना ही बाल धोना चाहिए. गुरुवार के दिन दाढ़ी-बाल, नाखून काटना बहुत अशुभ होता है. इससे किस्‍मत रूठ जाती है. मां लक्ष्‍मी की नाराजगी घर में गरीबी लाती है. सेहत बिगड़ जाती है. साथ ही गुरुवार के दिन बाल धोने से संतान पर बुरा असर पड़ता है. विवाहित महिलाओं को तो गुरुवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए.
  • गुरुवार के दिन सादे पानी से स्‍नान करना चाहिए. इस दिन साबुन-शैंपू नहीं लगाना चाहिए. इस दिन कपड़े धोने से भी बचना चाहिए.
  • गुरुवार के दिन घर में पोंछा ना लगाएं.
  • गुरुवार के दिन केला नहीं खाना चाहिए. क्‍योंकि गुरुवार व्रत में केले के पेड़ की पूजा का विधान है. मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. खासतौर पर जो लोग गुरुवार का व्रत करते हैं, वे केला ना खाएं. इससे विष्‍णु जी नाराज होते हैं और धन-संपत्ति का नाश होता है.
  • ज्‍योतिष शास्‍त्र में गुरुवार के दिन धन का लेन-देन करने की मनाह की गई है. गुरुवार को पैसे देने से उसके वापस मिलने की संभावना कम रहती है.

(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. News Today इसकी पुष्टि नहीं करता है.)