Cyber Fraud: ठगों ने निकाले ऑनलाइन ठगी के नए तरीके, यकीन नहीं कर पाएंगे आप, एक तरीका तो ऐसा कोई भी हो जाए शिकार

0
21

Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड अब सिर्फ आपके फोन तक सीमित नहीं रहा. बल्कि ये आपके दरवाजे तक पहुंच चुका है. हर रोज ऐसी कई घटनाएं होती हैं जिनमें किसी को जरा सी असावधानी के कारण बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है. फ्रॉडस्टर्स ने भी ठगी के ऐसे तरीके खोज निकाले हैं जिन पर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है. इन तरीकों से कोई भी ठगी का शिकार हो सकता है. आपके दरवाजे पर आया कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर फ्रॉडस्टर्स की चाल हो सकती है. यूट्यूब वीडियो लाइक करने चक्कर में भी लोगों को लाखों की चपत लग जाती है.

आज हम आपको ऐसी ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं लोग जिसका सबसे ज्यादा शिकार होते हैं. हालांकि, थोड़ी सावधानी से इससे आसानी से इनसे बचा भी जा सकता है.

  1. वर्क फ्रॉम होम : कोरोनाकाल में एक टर्म काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ और वो है वर्क फ्रॉम होम. बहुत से लोग अब ऑफिस जाकर काम नहीं करना चाहते हैं और वे ऐसी जॉब की तलाश में रहते हैं, जो घर से की जा सके. लोगों की इस चाहत का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं. फ्रॉडस्टर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या फिर SMS के जरिए वर्क फ्रॉम होम के ऑफर भेजते रहते हैं.
  2. YouTube : स्कैमर्स लोगों को टेलीग्राम ऐप पर YouTube वीडियो देखने और लाइक करने के लिए कह कर ठग रहे हैं. ठग YouTube पर कुछ वीडियो को लाइक करने और निवेश पर लाभ प्राप्त करने की बात कहते हैं. निवेश पर शानदार रिटर्न देने का भी वादा किया जाता है. शुरू में में ग्राहक को कमीशन दिया भी जाता है और फिर बाद अच्छी खासी रकम ऐठ ली जाती है.
  3. सर्च इंजन रिजल्ट : बहुत से लोग अपने बैंकों, बीमा कंपनियों और व्यापारियों के कॉन्टैक्ट डिटेल प्राप्त करने के लिए सर्ज इंजन का सहारा लेते हैं. आमतौर पर यह बहुत अच्छे से काम करता है, लेकिन कभी कभी, धोखेबाज SEO जैसी तकनीकों का उपयोग करके वास्तविक वेबसाइट में हेरफेर किए गए क्रेडेंशियल्स को रैंक कर देते हैं जिससे ग्राहक असली बैंक वेबसाइट के बजाय फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं.
  4. पार्सल कैंसिल करना का OTP : ऑनलाइन शॉपिंग बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसका फायदा फ्रॉडस्टर्स उठा रहे हैं. फ्रॉडस्टर्स आपके दरवाजे पर आकर पार्सल देगा, जब आप उसे मना करेंगे कि वह उसका नहीं है तो कैंसिल करने के लिए आपके फोन पर OTP भेज देता है. फिर आपसे OTP शेयर करने के लिए कहेगे और बस OTP शेयर करते ही अकाउंट खाली होने में देर नहीं लगगे.