केरल में ‘लापता सांसद’ का विवाद
केरल के त्रिशूर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी के खिलाफ ‘लापता’ होने की शिकायत दर्ज हुई है। केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) के जिला अध्यक्ष गोकुल गुरुवायुर ने त्रिशूर ईस्ट पुलिस स्टेशन में ईमेल के जरिए औपचारिक शिकायत दी। आरोप है कि मंत्री लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र में नजर नहीं आए और स्थानीय मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं।
ननों की गिरफ्तारी के बाद से नहीं दिखे
गोकुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी, जिसे मंत्री ने पहले ‘झूठा मामला’ बताया था, उसके बाद से वह त्रिशूर में सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं दिए। विपक्ष का कहना है कि ‘वोट चोरी’ विवाद और अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
केएसयू का विरोध अभियान
गोकुल के अनुसार, यह शिकायत सांसद की अनुपस्थिति और चुप्पी के खिलाफ विरोध का हिस्सा है। केएसयू ने कहा, “हम मंत्री को जवाबदेह ठहराने के लिए विरोध अभियान चला रहे हैं, चुप नहीं रहेंगे।”
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
शिकायत के बाद पुलिस ने त्रिशूर के चेरूर में स्थित सांसद कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। फिलहाल, सुरेश गोपी ने इन आरोपों या अपनी अनुपस्थिति पर कोई बयान नहीं दिया है।
