मासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद में गुरुवार दोपहर तीन युवकों ने एक बीएड की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। युवकों ने वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि छात्रा उनसे बात नहीं करती थी। सिर में कान के पास गोली लगने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। उधर इस वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों युवक मौके से भाग निकले। फिर उनमें से एक युवक कोतवाली थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। उसे ही मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि एकतरफा प्यार में इन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है |
जानकारी के मुताबिक, बेलसोडा गांव निवासी 22 वर्षीय रूपा धीवर B.Ed की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि वो गुरुवार को अपनी बहन के साथ मेडिकल स्टोर से लौट रही थी। इसी दौरान सुंदर नगर में दोपहर को बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। उनमें से एक युवक ने रूपा को आवाज दी। जैसे ही वह रुकी युवक बाइक से उतरा और कट्टे से फायर कर दिया। गोली रूपा की सीधे कनपटी पर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तीनों ही युवक मौके से भाग निकले।
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची | मामले पुलिस पूछताछ कर ही रही थी इसी बीच एक युवक थाने पहुंचा और सरेंडर कर खुद को रूपा का हत्यारा बताया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए युवक का नाम चंद्रशेखर परमार है। वह भी बेलसोडा गांव का रहने वाला है और ड्राइवरी करता है। प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि वह रूपा से एक तरफा प्यार करता था।
ये भी पढ़े : होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा , ग्राहक बनकर अचानक पुलिस ने दी दबिश , आपत्तिजनक अवस्था में मिले युवक और युवतियां , मौके से 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार
पूछताछ में चंद्रशेखर ने बताया कि रूपा को मारने की साजिश उसी ने रची थी। इसके लिए अपने दो दोस्तों परब निषाद और एक अन्य को तैयार किया। बाइक भी परब की ही थी। हत्या के लिए चंद्रशेखर ने दिल्ली-मेरठ के आसपास से कट्टा खरीदा था। फिलहाल उससे अभी और पूछताछ की जा रही है। वहीं बाकी दोनों आरोपियों की भी तलाश कर रहे हैं। अभी दूसरे आरोपी का नाम सामने नहीं आ पाया है।