
धमतरी। जिले में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। नगरी रोड पर कुकरेल गांव के पास भारत माला परियोजना की खड़ी ट्रक से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) का जवान डोमेश्वर नेताम (28) भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, तीनों युवक एक ही बुलेट बाइक पर सवार होकर किसी काम से धमतरी आए थे और रात के समय काम निपटाकर लौट रहे थे। उसी दौरान कुकरेल गांव के माकरदोना मोड़ पर खड़ी ट्रक को अंधेरे और बारिश के कारण समय पर नहीं देख पाए। बाइक सीधे ट्रक से जा भिड़ी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में डोमेश्वर नेताम, दिवस कोर्राम (35) और कालेश्वर यादव (31) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें 108 एम्बुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीनों मृतक युवक धमतरी जिले के कुर्रीडीह और पीपरछेड़ी गांव के निवासी थे। हादसे की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, परिजन और ग्रामीण अस्पताल में उमड़ पड़े। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में शोक और मातम फैला दिया है।