तीन महिलाओं को डायन बताकर पीटा, अर्धनग्न करके गांव में कराई गई परेड, मूकदर्शक बने ग्रामीण, वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान, पीड़ितों की शिकायत के इंतजार में पुलिस, आरोपी फरार

0
11

मुजफ्फरपुर वेब डेस्क / लॉकडाउन के बीच महिलाओं के साथ घृणित अपराध की वारदात सामने आई है | जब हम 21वीं सदी की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे है , ऐसे वक्त भी महिलाओं को डायन करार देकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किये जाने की घटना सामने आ रही है | बिहार के मुजफ्फरपुर के डकरामा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इसमें दिखाया जा रहा है कि तीन महिलाओं की किस बुरी तरह पिटाई और अर्धनग्न करके उनकी गांव में परेड कराई गई। इसके पीछे गांव के दबंगों का हाथ बताया  जा रहा है | पूर्वी मुजफ्फरपुर के एसडीओ कंदन कुमार ने न्यूज टुडे से कहा कि, ‘यह एक अपराध है। पूरी जांच के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।’

दरअसल मुजफ्फरपुर के डकरामा गांव के कुछ लोगों को अंदेशा था कि कुछ महिलाएं जादू टोना करती है | वो डायन सिद्ध करती है | इसी अंदेशा के चलते उन्होंने महिलाओं को पीटा | उन्हें उनके चुड़ैल होने का अंधविश्वास इस कदर था कि कई लोगों के समझाने के बावजूद वे नहीं माने | घटना के दौरान उन्हें पीटा गया और फिर अर्धनग्न करके गांव में उनकी परेड कराई गई।

ये भी पढ़े : सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमण का खौफ, सेल में संक्रमण से बचने के लिए कैदी की हठ पूजा, अपना गुप्तांग काट कर मंदिर में चढ़ाया, हालत गंभीर

इस घटना के बाद पीड़ित महिलाएं गांव छोड़ कर जा चुकीं है | ये महिलाएं इतनी डरी हैं कि अपने ऊपर हुए इस अत्याचार की शिकायत करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रही हैं। स्थानीय हथौड़ी थाना अध्यक्ष जितेन्द्र देव दीपक ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर थाने से जमादार को गांव में भेजा गया था, लेकिन पीड़ित पक्ष के गांव में नहीं होने के कारण उनका बयान दर्ज नहीं हो सका। फ़िलहाल वायरल वीडियों के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।