हरिद्वार से शामली पहुंचे तीन श्रवण कुमार:माता-पिता को कावड़ में बिठाकर लाए, लोगों ने जयकारे लगाकर किया स्वागत

0
9

सावन महीने में हरिद्वार से गंगा नहलाकर अपनी कावड़ में माता-पिता को बिठाकर तीन सगे भाई अपने कंधे पर लेकर मुजफ्फरनगर होते हुए सोमवार को शामली पहुंचे।

शामली में लोगों ने बम-बम के जयकारे लगाते हुए उनका स्वागत किया। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें फल और पानी पिलाकर सेवा की। लोग तीनों भाईयों की सराहना करते दिखे। तीनों भाईयों को कलयुग के श्रवण कुमार बता डाला।

पानीपत जा रहे हैं तीनों भाई

पानीपत के निवासी पप्पन, जयवीर व सुरेंद्र ने बताया कि तीनों भाई मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। माता पिता ने गंगा स्नान की इच्छा जताई थी तो तीनों सावन में ही हरिद्वार जाने का प्लान बनाया। हरिद्वार से नहलाकर माता पिता को कांवड़ में बिठाकर पानीपत ले जा रहे हैं।

पांच भाई हैं पप्पन

कांवड लेकर जा रहे पप्पन ने बताया कि हम 5 भाई हैं। जिनमें से तीन भाई अपने माता पिता को हरिद्वार गंगा में नहलाकर फिर कावड़ में बैठकर अपने घर लेकर जा रहे है । बस माता पिता की खुसी के लिये ही ऐसे कावड़ लेकर जा रहे है।