Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पिल्ले, आरके विज, अशोक जुनेजा हुए डीजी पद पर पदोन्नत , निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता का नाम हुआ लिफाफे में बंद , देखे लिस्ट

रायपुर / छत्तीसगढ़ में में तीन आईपीएस अफसर को विशेष पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। आज गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसमें संजय पिल्ले को जेल प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं आरके विज को योजना एवं प्रबंध में ही विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इसी तरह अशोक जुनेजा को एसआईबी और नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी गई है।

डीजी के तीन पदों पर पदोन्नति देने के लिये पिछले महीने डीपीसी की बैठक हुई थी, जिसमें इन तीनों को पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी | डीपीसी की बैठक में निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता का नाम भी प्रस्तावित किया गया था,लेकिन निलंबित होने के कारण उनका नाम लिफाफे में बंद कर दिया गया | 

इसके अलावा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है | आईपीएस अधिकारी प्रदीप गुप्ता को आईजी से एडीजी पद पर पदोन्नति दी गई है,जबकि टीसी पैकरा को डीआईजी से आईजी पद पर पदोन्नति दी गई है.इनके अलावा आईपीएस अधिकारी आर.एन.दास, बी.एस,ध्रुव और टी एक्का को डीआईजी पद पर पदोन्नति दी गई  | 

Exit mobile version