सूरज सिन्हा
बेमेतरा | समाचार संकलन कर रहे एक स्थानीय पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में तीन पुलिस कर्मी लाइन अटैच | पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद FIR करने का आश्वासन देते हुए डी,एन,सी, ए,एस,आई, रघुराज यादव प्रधान आरक्षक व ओमप्रकाश मनहरे तीनों को लाइन अटैच कर दिया है ।
बतादे कि घटना बेमेतरा के साजा इलाके की है | पीड़ित पत्रकार के मुताबिक साजा थाने में पदस्थ एएसआई डी एन सिंह, प्रधान आरक्षक रघुराज यदु समेत तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है | पीड़ित पत्रकार योगेश सिंह ठाकुर ने बताया कि समाचार कवरेज के दौरान थाना परिसर में शराब की बोतलें फैली हुई थी | थाने के इर्द-गिर्द ही शराब की भरमार और मदिरापान स्थल को लेकर वे खबर बना रहे थे | घटना स्थल का वीडियो बनाकर वो टीआई से वर्जन के लिए इंतजार कर रहे थे | इसी समय एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों ने उन पर हमला कर दिया | उन्हें मारपीट के बाद लॉकअप में भी बंद किया गया | यही नहीं नाराज पुलिस कर्मियों ने पत्रकार का मोबाईल भी छीन लिया | पीड़ित पत्रकार के मुताबिक उसके साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज भी की गई | हमलावर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पत्रकारों का प्रदर्शन किया था |
वहीं मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुआ तो साजा थाने में वस्तुस्थिति जानकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व बेमेतरा एस डीओपी राजीव शर्मा, बेरला एसडीओपी ममता देवांगन के द्वारा मामले में साजा थाने के 3 पुलिस के जवानों को लाइन अटैच कर दिया गया है । बतादें पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जो देश हित नागरिक हित में अपना जिम्मेदारी निभाते हुए कार्य निष्पक्ष निर्भीक और अविचल होकर दर्पण की भांति कार्य करते हैं ।