Site icon News Today Chhattisgarh

मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर तैनात 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 130 को किया गया था क्वारंटीन

मुंबई वेब डेस्क / कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर टूटा है। यहां अब तक साढ़े 11 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ पर तैनात 3 पुलिस कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें सांताक्रूज में क्वारंटीन में रखा गया था। इससे पहले उद्धव के घर के बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

ये भी पढ़े : अब जाकर कमलनाथ को एहसास हुआ कि दिग्विजय सिंह की रणनीति के चलते मध्यप्रदेश में हाथ से गई सत्ता , MLAs के कहीं न जाने का दिग्विजय ने झूठा विश्वास भरा, इसलिए सरकार नहीं बचा सका: कमलनाथ 

मातोश्री पर तैनात पुलिसकर्मी वहां चाय पीते रहते थे। इसी को देखते हुए मातोश्री पर तैनात 130 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण पाया गया था। बीएमसी ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था।

Exit mobile version