रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने तीन सटोरियों को पकड़ा है। आरोपियों को नवा रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम से गिरफ़्तार किया गया है। तीनो ही आरोपी शुक्रवार को हो रहे बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 हजार 900 रुपये नगदी सहित तीन मोबाइल जब्त किए गए है। गिरफ़्तार आरोपितों में अरुण राव, शुभम शर्मा, भानु प्रताप वर्मा शामिल हैं। आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज की गई है।