Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रेलर चोरी करने वाले तीन शख्स गिरफ्तार, 15 दिन में भारी वाहन व ट्राला चोरी का यह तीसरा मामला

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के जिंदल हाउसिंग बोर्ड के नजदीक खड़े ट्रेलर को चोर ले उड़े। जानकारी के अनुसार 15 टन बिलेट लेकर नलवा स्टील जा रहे ट्रेलर को पतरापाली से भागने वाले तीन आरोपियों को कोतरा रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रांसपोर्टनगर रायगढ़ में ही पकड़े गए। पुलिस ने ट्रेलर और बिलेट भी जब्त कर लिया है। 15 दिन में भारी वाहन या ट्राला चोरी का यह तीसरा मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक बारद्वार के राहुल राज राठौर ने कोतरा रोड थाने आकर बताया गया कि वह 9 महीने से श्री कृष्णा लाजिस्टिक ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली का ट्रेलर क्रमांक CG 13 एक 0249 चला रहा है। शनिवार को वह ट्रेलर लेकर नलवा के लिए निकला था । दोपहर करीब 1 बजे जिंदल हाउसिंग बोर्ड के नजदीक ट्रेलर खड़ा कर वह अपने साथी मणिशंकर कश्यप से मिलने कुछ दूर गया था । ट्रेलर में चाबी लगी थी। उसी वक्त तीन बदमाश बाइक से वहां पहुंचे। राहुल राठौर अपने दोस्त से बातचीत में व्यस्त था, उसी समय उसमें का एक व्यक्ति ट्रेलर स्टार्ट कर ले गया।

उसके दो साथी भी बाइक से उसके पीछे निकले। कोतरा रोड पुलिस ने इसकी जानकारी सीएसपी समेत बड़े अफसरों को दी। तुरंत नाकेबंदी की गई। तलाश शुरू हुई तो ट्रेलर कोसमनारा बाबाधाम रोड पर ट्रांसपोर्टनगर के नजदीक मिला। पुलिस को यहीं आरोपी सुंदरगढ़ के ललित कुमार तिर्की (29) रोशन किस्पोट्टा (30) और प्रसादू गोड़ (25) वहीं खड़े मिले। सुंदरगढ़ के तीनों आरोपी रायगढ़ के अलग-अलग मोहल्लों में रहते हैं।

Exit mobile version