रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा – जिला सुकमा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली आरोपियों की उपस्थिति की मुखबीर की सूचना पर थाना चिंतागुफा से निरी. संदीप चन्द्राकर के संयुक्त बल नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु तोकनपल्ली, केरलापेंदा की ओर रवाना हुए थे, कि अभियान के दौरान तोकनपल्ली के जंगल में घेराबंदी कर 03 नक्सली आरोपी कुंजाम लखमा पिता पाण्डू ( नागाराम आरपीसीअंतर्गत, मिलिशिया प्लाटून सेक्शन “सी” कमांडर, ईनामी 01 लाख छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र 30 वर्ष केरलापेंदा, थाना चिंतलनार 02. सोड़ी दुला पिता देवा ( मिलिशिया सदस्य) उम्र 35 वर्ष ग्राम तोकनपल्ली, थाना चिंतलनार, 03. माड़वी हुंगा पिता कोसा (सीएनएम सदस्य ) उम्र 25 वर्ष ग्राम केरलापेंदा, थाना चिंतलनार जिला सुकमा को पकड़ा गया ।
पूछताछ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन में उल्लेखित पदों
पर कार्यरत् रहकर थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत सीआरपीएफ कैम्प बुरकापाल के पास पुलिस गस्त पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग करने, घटना पर थाना चिंतागुफा मे अपराध
विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध है । एवं थाना जगरगुंडा क्षेत्रान्तर्गत दोरनापाल मार्ग के समीप चिंतावागू नाला के पास आईईडी लगाने घटना में प्रकरणों में रहना स्वीकार किया गया। पकड़े गये नक्सली आरोपियों से विस्फोटक पदार्थ कुंजाम लखमा से 02 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, सोड़ी दुला से 02 जिलेटिन रॉड एवं माड़वी हुंगा से 03 मीटर को्डेक्स वायर बरामद किया गया। उक्त तीनो नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 04.04.2020 को माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश
कर जेल दाखिल किया गया ।