Site icon News Today Chhattisgarh

VIDEO : एक लापरवाही से अब तक तीन जिन्दगी तबाह, गुनहगार कौन ?

किशोर साहू / 

बालोद जिले के  डौंडी लोहारा ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित  केरीनाला  में बुधवार को पुल पार करते समय बहे वाहन से चार में से तीन लोगों का शव बरामद कर लिया गया है | इसमें से एक युवती तिलेश्वरी का शव गुरुवार को ही बरामद कर लिया गया था | जबकि दो लोगों के शव को आज गोताखोरों  की टीम ने बरामद किया है | 

घटना की सुचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी , एडिशन एसपी डीआर पोर्ते, डौंडी लोहारा थाना प्रभारी सिन्हा व पूरी टीम मौके पर पहुच घटना का जायजा लिया | मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बालोद व दुर्ग जिले से SDRF टीम को बुला रेस्क्यू अभियान चलाया गया |

बता दें कि बुधवार को वनांचल ग्राम पुनारकसा के किसी बीमार को वाहन से लेकर छह लोग दल्लीराजहरा के अस्पताल में भर्ती करने गए थे। वापसी के दौरान शाम करीब छह बजे वे केरी नाला पहुंचे तो उस पर तीन फीट पानी बह रहा था। बावजूद इसके वाहन चालक नाले को पार करने लगा। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में वाहन बह गया। वाहन के चालक और पुनारकसा के पूर्व सरपंच द्वारिका सलामे किसी तरह तैरकर बाहर आए। लेकिन वाहन में सवार अन्य लोग पानी की लहरों में गुम हो गए | 

घटना के दुसरे दिन यह जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई | इसके बाद घटना स्थल से लेकर नाला के किनारों में भारी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा | हर शख्स लापता लोगों की मिलने की उम्मीद में टकटकी लगाए बैठे रहे | तभी अचानक नाला के किनारे एक पेड़ की झाड़ी में 18 वर्षीय दिलेश्व्री का शव बरामद हुआ | शव को बाहर निकाल पुनह रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू जारी किया | लेकिन गुरूवार रात तक माँ बेटे और महिला के मामा का कोई सुराग नहीं लग पाया था |  

इस पुरे घटना में मौजूद और पानी की लहरों से लड़ अपनी जान बचा बाहर निकलने वाले चश्मदीद पुनारकसा के पूर्व सरपंच द्वारिका प्रसाद ने बतलाया की पानी में बहे महिला और शव मिले लड़की के पिता का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उनके ऊपचार के लिए ये सभी लोग दल्ली राजहरा अस्पताल गए थे | जहाँ उन्हें अस्पताल में भर्ती कर भावेश्व्री अपने तिन वर्षीय बेटे जागेश्वर, अपनी छोटी बहन दिलेश्व्री, ग्राम बड़भूम निवासी उनके मामा मुकुंद, और चशमदीद द्वारिका प्रसाद व कार के चालक पुनारकसा जा रहे थे | लेकिन बुधवार को दोपहर के बाद हुई दो घंटे के बारिश से नदी नाले उफान पर आ गया | जिसपर कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार अपने और कार में सवार लोगों की जान को खतरे में डाल केरीनाला पुल के उपर उफनते पानी को पार करने का प्रयास किया जिससे यह घटना घटी |

https://youtu.be/8cWfYB62TLg
Exit mobile version