राकेश शुक्ला
कांकेर | पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है ,पुलिस मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है | गिरोह तीन सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया ,आरोपियों के पास 6 मोटर सायकल एवं 3 लाख रुपए जप्त किए गए है |
भोजराज पटेल पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कीर्तन राठौर के नेतृत्व में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कांकेर श्री तस्लीम आरिफ के द्वारा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख को थाना कोतवाली क्षेत्र में हो रही मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाते हुए अपराधियो का धरपकड़ करने हेतु निर्देशित करने पर कोतवाली थाना द्वारा टीम का गठन किया गया | इसी दौरान मुखबीर से पता चला की कोई व्यक्ति पिछले दो-तीन दिनों से चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए के संदिग्ध रूप से शहर में घुम रहा है, तत्काल कांकेर पुलिस द्वारा टीम रवाना करके संदिग्ध को पकड़ा गया नाम पुछने पर अपना नाम बल्लभ पटेल बताया चोरी किये गए मोटर सायकल के विषय मे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि सबसे पहले आंध्र बैंक के पास से पल्सर चोरी किया था जिसे 17000 रुपए में बेच दिया था | उसके बाद नवरात्रि में हीरो डिलक्स मोटर सायकल और उसके बाद धमतरी से एक दूसरा मोटर सायकल चोरी किया है ।
पुरी सफलता में थाना कांकेर के थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में उप निरीक्षक नितिन तिवारी, उनि अजय साहू, सउनि भुजबल साहू, सउनि किर्तुराम दीवान, प्रआर प्रेमसिंह, मनीराम सोरी, सोमेंद्र सिंह, आर. शक्ति सिंह, धनेंद्र मौर्य, अभिषेक दुबे, कौशल कुमार साहू, अमृत नेताम, अनिल सलाम, नितिन मंडावी, कार्तिक राम सिनेन्द्र, विजय नेताम, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, तथा साइबर टीम कांकेर के उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, आर शैलेन्द्र कुमार साहू, दिनेश कुमार ध्रुव, आशीष कुंजाम, तथा थाना भानुप्रतापपुर के थाना प्रभारी श्रीमती शशीकला मरकाम, उप निरीक्षक रविशकर साहू, तथा अंतागढ़ थाना के सहायक उप निरी कौशल प्रसाद साहू का भी इस मिशन में सहयोग रहा ।