Instagram Reels बनाने के लिए तीन दोस्तों ने नदी में लगाई छलांग, चौथे दोस्त ने बचाई दो की जान, 1 की मौत

0
16

Instagram: रील बनाना अब शौक नहीं बल्कि अब एक नशा सा बन गया है और यह नशा धीरे-धीरे युवाओं को मौत के मुंह में धकेल रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आया है, जहां पर युवक डेयरिंग रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करते थे. धीरे-धीरे रील बनाने का नशा उनके लिए मौत का कारण बन गया है. जनपद बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन युवक अक्सर अपनी रियल बनाकर सोशल साइट्स पर अपलोड करते थे. रील्स भी ऐसी वैसी नहीं, बल्कि अपने आप को बहादुर साबित करने वाली डेयरिंग रील्स बनाते थे.

वहीं डेयरिंग रील्स बनाना उन तीन युवकों के लिए भारी पड़ा गया. बता दें कि तीनों युवक जब नदी में रील्स बनाने के चक्कर में स्टंट कर रहे थे, उसी दौरान तीनों युवकों की जान आफत में आ गई. तीनों लोग नदी की धारा में डूबने लगे. उन्हें डूबता देख रील बनाने वाले साथी ने किसी तरह से अपने दो दोस्तों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन तीसरे युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

क्या है पुरा मामला
दरअसल सोनहा थाना क्षेत्र के करमहिया स्थित कुआनो नदी के बाढ़ू घाट में रील बनाते समय एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. रील बना रहे साथी ने डूब रहे तीन दोस्तों में से दो दोस्तों को एक और व्यक्ति की सहायता से बचा लिया. वहीं तीसरे का कहीं पता ना चला. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोना पुलिस को दे दी. घटना की सूचनाा मिलते ही गोताखोरों ने मौके पर पहुंच कर डूबे किशोर को खोज कर नदी से निकाला. परिजन उसे आनन-फानन में लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

सोनहा थाना क्षेत्र के सदुल्लाहपुर के रहने वाले युवक घनश्याम मौर्य अपने साथ सलीम,अरबाज और अब्दुलाह के साथ घर से निकले थे. रील बनाने के जुनून में अपने गांव से पांच किमी दूर दक्षिण तरफ कुआनो नदी के करमहिया स्थित बाढ़ू घाट पर शुक्रवार को दिन में 11.30 बजे पहुंचे. घनश्याम, अरबाज और अब्दुलाह नदी में कूदे. सलीम मोबाइल से वीडियो बना रहा था. अचानक तीनों नदी में डूबने लगे. तीनों को डूबता देख सलीम ने शोर मचाते हुए नदी में कूदा और एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से अपने दो साथी अरबाज और अब्दुल्लाह बचा लिया.

घनश्याम मौर्य गहरे पानी में चला गया था और नदी में डूब गया. सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीण और गोताखार को नदी में उतरे. काफी देर तक खोजबीन के बाद करीब 2.30 बजे घनश्याम मौर्य को नदी से निकाला गया. पुलिस घनश्याम को लेकर सीएचसी भानपुर पहुंची, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं घटना के संदर्भ में एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चार बच्चे वीडियो बनाने को लेकर नदी के पास गए थे, जिसमें सारे बच्चे पानी में चले गए और एक बच्चे की डूबने से मृत्यु हो गयी है. गोताखोरों द्वारा उसके शव को निकाला गया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसमें कोई आपराधिक घटना सामने नहीं आई है, जो अन्य विधिक कार्रवाई है की जाएगी.