पौने 3 किलो सोना गायब, कस्टम अधिकारीयों ने सोने पर किया हाथ साफ़, छह कस्टम अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

0
7

बंगलुरु / बंगलुरु के एयरपोर्ट पर स्थित एक वेयरहाउस से लगभग पौने 3 किलो सोना गायब हो गया है | जबकि वेयरहाउस में ना तो चोरों ने धावा बोला और ना ही डकैती पड़ी | ऐसे में वेयरहाउस में तैनात कस्टम अधिकारीयों पर उंगलियां उठना लाजमी था | बताया जाता है कि CCTV लगे होने के बावजूद चालाक कस्टम अधिकारीयों ने 2.6 किलो सोना गायब कर दिया | मामले के खुलासे के बाद हरकत में आई सीबीआई ने छह कस्टम अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह सोना 8 जून, 2012 और 26 मार्च, 2014 के बीच यह सोना विभिन्न अवैधानिक गतिविधियों के सिलसिले में एयरपोर्ट में जब्त किया गया था | बताया जाता है कि इस सोने में वे बिस्किट भी थे जो कंपागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 13 यात्रियों से जब्त किये गए थे | अमानत में खयानत के इस मामले में कस्टम अधिकारीयों की संलिप्तता सामने आई है |

सीबीआई ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक कदाचार की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने दो सहायक आयुक्तों, केंद्रीय कर के तीन अधीक्षकों और एक अन्य अफसर के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है | हालाँकि अभी गायब सोने की बरामदगी नहीं हो पाई है |

सीबीआई ने अपनी एफआईआर रिपोर्ट में कस्टम विभाग की हैदराबाद जोन की इकाई के सतर्कता महानिदेशालय को आंतरिक जांच का निर्देश भी दिया है | ताकि चोर किस्म के अफसरों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके | बताया जाता है कि प्राथमिक जाँच में यह तथ्य सामने आया कि एयरपोर्ट पर तैनात इन अफसरों की ड्यूटी के दौरान ही सोना गायब हुआ था।

ये भी पढ़े :’आइटम’ के विरोध में मौन धरने पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , मंत्री इमरती देवी ने भी रोते बिलखते कहा – कमलनाथ की बेशर्मी बोल पर FIR करवाएगी दर्ज , चुनाव आयोग को भी शिकायत , उपचुनाव में नेताओं के जुबानी जंग तेज    

सीबीआई ने कहा है कि यात्रियों से बरामद सोने को गोदाम में रखने के मामले में इन अफसरों ने लापरवाही और अमानत में खयानत सामने आई है। उसके मुताबिक अफसरों ने अपने पद का दुरुपयोग किया | उन्होंने सोने की जब्ती होने के बावजूद उसे सोने को सूची में दर्ज नहीं किया था | यही नहीं किसी को इसकी जानकरी ना हो इसके लिए अगली शिफ्ट के अफसरों को भी इस बारे में कोई चार्ज नहीं सौंपा था।