मस्जिद में कृष्ण की प्रतिमा रखने की धमकी, शहर में धारा 144 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

0
18

मथुरा : यहां स्थित एक मस्जिद में छह दिसंबर को भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने की दक्षिणपंथी समूहों की धमकी के बाद अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शहर पुलिस ने दंगा-रोधी अभ्यास किया।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हालांकि ऐसा करने की धमकी देने वाले संगठन ने अपना आह्वान पिछले ही सप्ताह वापस ले लिया था, लेकिन पुलिस कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहती। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि शनिवार को इस अभ्यास का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया था।

उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल की उपस्थिति में हथियार सही से काम कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच की गई। दक्षिणपंथी संगठन द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद में भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा किये जाने के बाद पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी। औरंगजेब के शासनकाल में बनी मस्जिद का परिसर शहर के केशव देव मंदिर के परिसर से मिला हुआ है। पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है।