
रायपुर/नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक टीवी बहस के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की गंभीर जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठाया। पार्टी ने पोस्ट में लिखा, “The BJP has crossed all limits”, यानी बीजेपी ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। इस पोस्ट के साथ केसी वेणुगोपाल की अमित शाह को लिखी गई चिट्ठी की तस्वीर भी साझा की गई।
कांग्रेस ने इस धमकी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा लाइव टीवी पर दी गई यह धमकी कोई लापरवाही नहीं बल्कि सोच-समझ कर दिया गया बयान है। पार्टी ने इसे लोकतंत्र और संविधान पर हमला बताते हुए इसे हर नागरिक की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। कांग्रेस ने कहा कि इससे पहले भी राहुल गांधी को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, और इस बार की धमकी भाजपा की मंशा पर गंभीर सवाल उठाती है।
केसी वेणुगोपाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि राजनीतिक मतभेद संवैधानिक ढांचे के भीतर सुलझाए जाने चाहिए। लेकिन भाजपा नेता लाइव टीवी पर विपक्ष के नेताओं को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आरएसएस-भाजपा विचारधारा के खिलाफ सक्रिय भूमिका भाजपा को परेशान कर रही है। वेणुगोपाल ने इस धमकी को सोच-समझ कर और खौफनाक बताते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की।