Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, BDS-पुलिस टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन

0
9

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. दिल्ली के पुष्प विहार के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं. साकेत के अमृता स्कूल का यह मामला है.

जानकारी के अनुसार, ई-मेल के जरिये स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और अन्य टीमें मौके पर पहुंची और जांच की. बताया जा रहा है कि अमृता स्कूल को सुबह छह बजकर 33 मिनट पर एक मेल आया और इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि स्कूल को पूरी तरह से चेक किया गया है. लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने मौके पर बॉम्ब डिटेक्ट करने के लिए टीम भी पहुंची थी, लेकिन कोई संदिग्ध ऑब्जेक्ट नहीं मिला है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि ये कोई फेक कॉल थी. बता दें कि दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. हालांकि, जांच में यह धमकियां फर्जी पाई जाती हैं.

दो बार पहले भी मिली थी धमकियां
दिल्ली में इससे पहले भी दो ऐसे मामले सामने आए थे. डिफेंस कॉलोनी स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल और मथुरा रोड पर डीपीएस स्कूल को भी उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. लेकिन दोनों ही स्कूलों में जांच के दौरान कुछ नहीं मिला था. 26 अप्रैल को दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड को भी बम से उड़ाने को लेकर ईमेल आया था, लेकिन बाद में स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. पुलिस ने दोनों स्कूलों की तलाशी ली थी. लेकिन ये फेक कॉल्स निकली थी.